
मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 अगस्त तक बारिश की संभावना
Rain: IMD issued this alert for August 5 and 6
मुंबई- कुछ दिन ड्राई डे रहने के बाद मुंबई में फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. सुबह आंख खुलते ही मुंबईकरों को झमाझम बारिश ने भिगो दिया. फिलहाल महानगर और आस-पास के इलाकों में बारिश जारी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शहर में 5 और 6 अगस्त तक बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग ने ये भी कहा कि मुंबई में मध्य मानसून शुष्क मौसम इस वीकेंड तक खत्म होने के आसार हैं.
मुंबईवासी ध्यान दें कि शहर में अरब सागर से आ रही पछुआ हवाओं की वजह से 5 और 6 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान हैं. इस दौरान दिन के समय ज्यादा बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.
वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मुंबई में अगले 48 घंटों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. वहीं अगले 24 घंटों में शहर का मिनिमम टैंपरेचर 26 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टैंपरेचर 32 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
गौरतलब है कि आईएमडी के अनुसार मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले 15 दिनों से कम ही बारिश हो रही थी. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से 2 अगस्त के बीच सांताक्रूज वेधशाला में 1549 .9 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं इस दौरान कोलाबा वेधशाला में 1304.4 मिमी बारिश हुई था. वहीं आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक मुंबई और मुंबई महानगर क्षेत्र में 6 और 7 अगस्त को मध्यम से भार बारिश हो सकती है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List