
एन्टी नारकोटिक्स सेल ने 703 किलो एमडी ड्रग्ग्स जब्त किया है।
Anti Narcotics Cell has seized 703 kg MD drugs.
By Online Desk
On
एएनसी ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।जिसमे 4 पुरुष और एक महिला भी शामिल है यह आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।
यह ड्रग 1403 करोड़ क़ीमत का बताया जा रहा है। यह आरोपी मानखुर्द, घाटकोपर, गोवंडी, नालासोपारा के रहने वाले है। यह ड्रग्स सोसाल मीडिया टेलीग्राम पर बेचा जा रहा है ज्यादातर ड्रग्स मुम्बई औऱ उसके आसपास शहरों सप्लाई किया जा रहा था
यह गिरोह 25 किलो ज्यादा की मात्रा में सप्लाय करते थे। ऐंटी नारकोटिक्स सेल ने कहा ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री,और इस मामले अंडर वर्ल्ड लिंक जांच कर रही है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का वनवास आखिरकार जल्द ही समाप्त होगा। वे अगले महीने तक पाकिस्तान लौट सकते...
1.jpg)
Comment List