
शिवसेना नेता संजय राऊत की ८ अगस्त तक बढ़ी `ईडी’ कस्टडी...
Shiv Sena leader Sanjay Raut's 'ED' custody extended till August 8
मुंबई : मुंबई के कथित पत्रा चॉल घोटाले के आरोप में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत की कस्टडी कोर्ट ने आगामी ८ अगस्त तक बढ़ा दी है। इसके पूर्व कोर्ट ने राऊत को ४ अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा था। यह अवधि खत्म होने पर कल उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।
इस मामले में अन्य कागजातों की जांच करनी है, इस तरह का दावा करते हुए ईडी ने १० अगस्त तक राऊत के हिरासत की मांग कोर्ट से की थी। न्यायमूर्ति एम. जी. देशपांडे ने ईडी की इस मांग को नहीं माना और ८ अगस्त तक ही कस्टडी बढ़ाई। इस दरम्यान संजय राऊत के वकील मनोज मोहिते ने कोर्ट से कहा कि ये सभी आरोप पुराने हैं और राजनीतिक द्वेष की भावना से प्रेरित हैं।
संजय राऊत जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग कर रहे हैं, ऐसा मोहिते ने कहा। संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत को जांच के लिए ईडी ने समन भेजा है। कथित पत्रा चॉल घोटाले के मामले में यह समन जारी किया गया है। वर्षा राऊत के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति के साथ लेनदेन करने का आरोप ईडी ने लगाया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List