
महानगरपालिका परिवहन सेवा की बसों में स्कूली बच्चे अब करें बिना टिकट यात्रा...
School children can now travel without tickets in the buses of the Municipal Transport Service.
मीरा-भायंदर महानगरपालिका परिवहन की बसों में अभी तक स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों को 50 % और 40 % से अधिक दिव्यांगों को 100 % छूट भाड़े में मिलती है। मीरा-भायंदर महानगरपालिका के पहली से नौवीं तक के 36 स्कूल हैं। मुफ्त सफर का लाभ इनमें पढ़ने वाले 7500 हजार से अधिक विद्यर्थियों को होगा।
भायंदर : मीरा-भायंदर महानगरपालिका परिवहन सेवा की बसों में स्कूल के छात्र-छात्राएं अब मुफ्त में सफर कर सकेंगे। ऐसा निर्णय आमसभा में लिया गया है, लेकिन इस सुविधा का लाभ सिर्फ मीरा-भायंदर महानगरपालिका के विद्यालयों के विद्यार्थी ही उठा पाएंगे।
मीरा-भायंदर महानगरपालिका परिवहन की बसों में अभी तक स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों को 50 % और 40 % से अधिक दिव्यांगों को 100 % छूट भाड़े में मिलती है। मीरा-भायंदर महानगरपालिका के पहली से नौवीं तक के 36 स्कूल हैं। मुफ्त सफर का लाभ इनमें पढ़ने वाले 7500 हजार से अधिक विद्यर्थियों को होगा।
जून-जुलाई में प्रतिदिन 75 हजार से अधिक यात्री एमबीएमटी की बसों में सफर करतें हैं, जबकि अगस्त में यह संख्या 80 हजार को पार कर गई हैं। इस वर्ष भारत की स्वतंत्रता का 75 साल है और देश अमृत महोत्सव मना रहा है। यह एक अनूठा संयोग है।
बेहतर परिवहन सेवा के लिए अमृत महोत्सव को महानगरपालिका के कमिश्नर दिलीप ढोले ने परिवहन सेवा के नाम समर्पित किया है और आमसभा ने प्रशासकीय अधिकारी (परिवहन) दिनेश कानगुडे सहित पूरे परिवहन कर्मचारियों का अभिनंदन किया है।
प्रशासकीय अधिकारी (परिवहन) दिनेश कानगुडे ने बताया कि परिवहन सेवा की कुल 74 में से 70 बसें सड़क पर दौड़ रहीं हैं। 73% बसों के परिचालन का हमारा लक्ष्य था, जबकि 95% बसों का परिचालन हो रहा है। इसी तरह 95% बस फेरों का लक्ष्य था।
उसकी जगह 97 % से 99% तक बस फेरे पूरे हो रहे हैं। इसका श्रेय कानगुडे ने महानगरपालिका कमिश्नर को दिया है। दावा किया कि उनके (कमिश्नर) द्वारा कुछ बदलाव और सुधार से यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List