कैलिफोर्निया में 8 महीने की मासूम बच्चे सहित सिख चार सदस्यीय परिवार का अपहरण...

Four-member Sikh family including 8-month-old baby kidnapped in California

कैलिफोर्निया में 8 महीने की मासूम बच्चे सहित सिख चार सदस्यीय परिवार का अपहरण...

अमेरिका के कैलिफोर्निया में 8 महीने के बच्चे सहित चार सदस्यीय सिख परिवार का अपहरण हो गया है। इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। यह सिख परिवार मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड का रहने वाला है।

अमेरिका : अमेरिका के कैलिफोर्निया में 8 महीने के बच्चे सहित चार सदस्यीय सिख परिवार का अपहरण हो गया है। इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। यह सिख परिवार मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड का रहने वाला है।

सोमवार को मर्स्ड काउंटी में सभी चार सदस्यों का अपहरण कर लिया गया। जिनका अपहरण हुआ हैं उनमें आठ माह की आरुही धेरी, उसकी मां 27 वर्षीय जसलीन कौर, पिता 36 वर्षीय जसदीप सिंह और चाचा 39 वर्षीय अमनदीप सिंह के रूप में की गयी है।

परिवार की कार सोमवार देर रात जली हालत में पाई गई, जिसके आधार पर अधिकारियों ने यह निर्धारित किया कि चारों का अपहरण कर लिया गया है। खुफिया अधिकारियों को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि पीड़ित के एक बैंक कार्ड का इस्तेमाल मर्स्ड काउंटी के एक एटीएम में किया गया था।

मर्स्ड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा, ''जांचकर्ताओं ने बैंक लेनदेन करने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर प्राप्त की, जो अपहरण स्थल से मिली तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति जैसा ही नजर आ रहा है।'' सुरक्षा एजेंसियों के पहुंचने से पहले जीसस मेनुएल सलगाडो नाम के संदिग्ध ने अपनी जान लेने का प्रयास किया। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जसदीप और अमनदीप के पिता डॉ. रणधीर सिंह और मां कृपाल कौर अपहरण की इस घटना के बाद से स्तब्ध हैं। रणधीर स्वास्थ्य विभाग और कृपाल शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। रणधीर 29 सितंबर को ही अमेरिका से भारत लौटे हैं। रणधीर सिंह के पड़ोसी चरनजीत सिंह ने कहा कि जसदीप के माता-पिता इस घटना के बाद से सदमे में हैं और बात करने की स्थिति में नहीं हैं। 

रणधीर भारत लौटने के बाद वह तीर्थ यात्रा के लिये उत्तराखंड चले गए थे। जब वह ऋषिकेश पहुंचे तो उन्हें अमेरिका से उनकी पुत्रवधू जसप्रीत कौर का फोन आया जिसने उन्हें अपने पति अमनदीप सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के अपहरण की सूचना दी।

उनके पड़ोसी ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने पर रणधीर मंगलवार शाम वापस गांव लौट गाए और अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे हैं।  चरनजीत सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही हरसी पिंड और आसपास के गांव के लोग रणधीर सिंह के घर पहुंचे और अपहृत लोगों की सुरक्षित घर वापसी की कामना की।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री और होशियारपुर के सांसद सोम प्रकाश ने भी रणधीर सिंह को फोन किया था और उन्हें केंद्र सरकार से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया था। टांडा के पुलिस उपाधीक्षक कुलवंत सिंह ने कहा कि वह रणधीर सिंह के घर गए थे और उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

Citizen Reporter

Report Your News

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

इम्तियाज जलील के नाम पर मुहर;  एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किया एलान इम्तियाज जलील के नाम पर मुहर; एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किया एलान
औरंगाबाद; औरंगाबाद सीट से एआईएमआईएम इम्तियाज जलील को टिकट देने जा रही है. इसका एलान खुद पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी...
कांग्रेस को लग सकता है एक और बड़ा झटका; प्रिया दत्त जल्द छोड़ सकती हैं पार्टी का दामन 
मंत्रालय में फिर सुसाइड की कोशिश; चौथी मंजिल से लगाई छलांग
सांसद नवनीत राणा के BJP में प्रवेश पर सस्पेंस‍, बावनकुले ने भी नहीं भरी हामी
एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
मौजूदा बिजनेस मॉडल को अप्रासंगिक बना देगा; पीढ़ीगत कंपनी बनाना अब कठिन - दीपिंदर गोयल
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दलों के बीच सीट बंटवारा हो गया तय... जानिए किसको कहां से मिला टिकट

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media