
मलाड सब-वे में एक गाड़ी फंसने की वजह से दो युवकों की मौत
On
मुंबई में आसमान से आफत बरसी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. इसी वजह से कई घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच मलाड सब-वे में एक गाड़ी फंसने की वजह से दो युवकों की मौत हो गई है. सब-वे में काफी ज्यादा पानी भर गया था, जिसकी वजह से सोमवार देर रात को एक स्कॉर्पियो वहां पर फंस गई थी.
मलाड सबवे में भी इसी बारिश का असर दिखा और काफी फुट तक पानी भर गया था. सोमवार देर रात यहां जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई तो वह बीच में ही फंस गई. गाड़ी में दो युवक सवार थे, जो अपनी जान गंवा बैठे.
Related Posts
Post Comment
Latest News

वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे नेशनल पार्क ब्रिज पर खड्ढे की चपेट में आने के कारण दो बाइक सवार गिर गए पीछे...
Comment List