
मुंबई के गोरेगांव इलाके स्थित एक स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार मुंबई पुलिस ने पर्दाफाश किया
मुंबई के गोरेगांव इलाके स्थित एक स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का मुम्बई पुलिस ने पर्दाफाश किया. यहां स्थित स्पा में 8 लड़कियों को बंधक बना कर रखा गया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही 8 बंधक लड़कियों को भी मुक्त करवाया. बताया जा रहा है कि यहां पर देह व्यापार का काम किया जा रहा था. यह पूरा खेल एक स्पा में मसाज सेवा देने की आड़ में चलाया जा रहा था.
पुलिस ने बताया कि इस दौरान वहां पर कैद 8 युवतियों को छुड़वाया गया. पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. इनमें स्पा सेंटर का मालिक और मैनेजर भी शामिल हैं. इन लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां कई दिनों से देह व्यापार चल रहा था, जिसकी सूचना मुम्बई पुलिस को गुप्त सूत्रों से मिली, जिसके बाद पुलिस ने यहा छापेमारी की. साथ ही पुलिस ने बताया कि इस स्थान से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुए है.
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List