
मुंबई कुर्ला के हनुमान नगर वासियों की बड़ी परेशानिया
सय्यद ज़ैन
मुंबई : कुर्ला के हनुमान नगर में रहने वालों की परेशानियां दिन ब दिन बढ़ती नज़र आरही है हालि में एक 8 साल के बच्चा ट्रैन की चपेट में अजाने के वजह से उसका निधन होगया था। हादसे के बाद पूरे इलाके वालो में एक डर से छा गया है क्यों कि इस इलाके में इस तरफ से उस तरफ आने जाने के लिए रहवासियों के पास कोई और रास्ता भी नही है जिसका वो इस्तेमाल कर सके । हनुमान नगर में तकरीबन 250 परिवार रहता है और इन परिवारों को अगर स्टेशन या बच्चों को स्कूल जाने के लिए रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल करना पड़ता है और ये रेलवे ट्रैक पे हर 2 से 4 मिनट में ट्रेन गुज़रती है अगर यहां ज़रा सी भी चूक हुई तो समजो मौत सामने खड़ी मिलेगी यहां के नगरसेवक और mla को मानो इनकी परवाह ही नही बस वो इनसे वोट लेना जानते हैं बाकी इनकी मदद करना नही चाहते हैं वहीं हमने स्थानिए नगर सेविका से बात करने की कोशिश की तो उनसे बात नही हो पाई और इसमें रेलवे प्रशासन की भी गलती है क्यों कि रेलवे प्रशासन ने दोनों तरफ से दीवार भी नही बनाई है इसकी वजह से लोग वहां से गुजरते हैं और मौत का शिकार बन जाते है । रोकठोक लेखानी के संवाददाता ने लोगो से भी बात चीत की तो पता चला के ये के सालों से ऐसा ही चला आरहा है और यहां अक्सर हादसे होते रहते है ।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List