
मुंबई पुलिस ने निशानदेही के दौरान पकड़े गए 1 करोड़ रुपए, मामला आयकर विभाग को सौंपा
सुनिल सुराडकर
मुम्बई :कांदिवली के ठाकुर काम्प्लैक्स में पुलिस ने शुक्रवार को निशानदेही पर जांच के दौरान एक गाड़ी से तकरीबन एक करोड़ की एक खेप पकड़ी है। मुताबिक पुलिस ने गाड़ी से 1.00 करोड़ रुपए नकद राशि जब्त की है। पुलिस ने इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस समय देशभर में आचार संहिता लागू है। इसी सिलसिले में पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है।
मामला समता नगर पुलिस थाने का है कल शाम कांदिवली ठाकुर काम्पलेक्स कुछ लोग कार के अंदर एक करोड़ कैश लेकर आए थे जिसकी जानकारी समता नगर पुलिस स्टेशन सीनियर पी आई राजू कस्बे को मिली। सीनियर पी आई राजू कस्बे तुरंत एक्शन लिया और कार को अपने हिरासत में लेकर कार की छानबीन करने के बाद एक करोड़ कैश बरामद किया और उसके साथ ही तीन लोगों को भी हिरासत मे लिया गया है बताया जा रहा है कि ये सारा पैसा गुजरात से आया है. फिलहाल गाड़ी और तीनों को हिरासत मे लेकर आगे की छानबीन की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List