
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद संजय काकड़े ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार से उनके घर जाकर मुलाकात की
महाराष्ट्र की राजनीति में जारी सियासी उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद संजय काकड़े ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार से उनके घर जाकर मुलाकात की. शरद पवार से बीजेपी सांसद की मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े एनसीपी में शामिल हो रहे हैं. हालांकि बीजेपी सांसद ने शरद पवार से मुलाकात को निजी बताया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार के साथ मुलाकात के कोई राजनीति मायने नहीं हैं. बता दें, महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद भी राजनीतिक उठा-पठक जारी है. इस बीच एनसीपी ने दावा किया है कि उसे 54 विधायकों में से 53 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटील 51 विधायकों के हस्ताक्षर की चिट्ठी लेकर राजभवन गए हैं. जयंत पाटील ने बताया कि विधायकों की लिस्ट में अजित पवार का नाम भी शामिल है, हालांकि उस पर अजित पवार का हस्ताक्षर नहीं है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

3.jpg)
Comment List