
Prakash Ambedkar-led वंचित बहुजन अघाडऱ् वीबीएी ने CAA, NRC का विरोध किया
मुंबई : Prakash Ambedkar-led organization opposes CAA, NRC वंचित बहुजन अघाडऱ् वीबीएी के कार्यकर्ताओं ने संशोधित नागरिकता कानूर्न सीएएी और राष्ट्रीय नागरिक पंर्जी एनआरसीी के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व में मध्य मुंबई के दादरी टीटी सर्किल पर एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी के विरोध में नारे लगाए।
आंबेडकर ने दावा किया कि मुसलमानों के अलावा सीएए और एनआरसी से देश की कम से कम 40 प्रतिशत हिन्दू आबादी भी प्रभावित होगी और उसके कुप्रभावों को अभी भी ठीक से समझ नहीं गया है।
उन्होंने कहा, सीएए और एनआरसी से सबसे ज्यादा प्रभावित आदिवासी, वंचित जाति और घूमंतू जनजातियां होंगी। यह झ्गड़ा हिन्दू-मुस्लिम का नहीं है। यह आरएसएर्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघी की नागरिकता बनाम संवैधानिक नागरिकता की लड़ाई है।
इसबीच मुंबई पुलिस ने दादर टीटी सर्किल के आसपास रास्तों में परिवर्तन को लेकर चेतावनीासलाह जारी की है। चेतावनी में कहा गया है कि दादरी टीटी सर्किल सुबह छह बजे से मध्य रात्रि तक सभी तरह के वाहनों के लिए बंद रहेगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List