
ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य बेस पर किया हमला, दर्जनभर से ज्यादा मिसाइलें दागी
Iran Attacks at US Military Base : अमेरिका (America) के ड्रोन हमले (Drone Attack) में मारे गए ईरान (Iran) के जनरल कासिम सुलेमानी (General Qasem Soleimani) की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. ईरान ने इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य बेस (American Military Base) पर मिसाइल से हमला (Missile Attack) बोल दिया है. ईरान ने बुधवार को इराक में अमेरिका के अल-असद एयरबेस (Al-Asad Air Base) पर कई रॉकेट दागे हैं. पेंटागन ने बताया है कि ईरान ने एयरबेस पर एक दर्जन से अधिक मिसाइलें दागी हैं.
बता दें कि इस एयरबेस पर अमेरिका के साथ गठबंधन सेनाएं भी तैनात हैं. हालांकि अभी तक अमेरिका और गठबंधन सेनाओं को इस हमले से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि अमेरिका ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी नागरिक उड़ानों को खाड़ी के साथ इराक और ईरान में प्रतिबंधित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि ईरान ने अबरिल और अल असद सैन्य बेस पर मिसाइलों से हमला बोला है. ये मिसाइलें सतह से सतह पर मार करती हैं. इस हमले के बाद ईरान ने अमेरिका और अमेरिकी सैनिक को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी भी दी है. अमेरिका ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान की ओर से मिसाइलों के जरिए सैनिकों के ट्रेनिंग बेस पर हमला किया गया है. ईरान के एक टीवी चैनल के मुताबिक, ईरान ने जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए ये कदम उठाया है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List