
Attention Please ! कोरोना वायरस के चलते इंडिगो ने निलंबित कीं कई उड़ानें
On
नयी दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन्स ने बुधवार को कहा कि चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद बेंगलुरू-हांगकांग मार्ग पर एक फरवरी से तथा दिल्ली-चेंगदू मार्ग पर एक फरवरी से 20 फरवरी तक उड़ानें निलंबित कर दी हैं। इंडिगो ने कहा कि फिलहाल वह कोलकाता-ग्वांगझोऊ की उड़ान संचालित करती रहेगी जिस पर प्रतिदिन नजर रखी जा रही है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘चीन में यात्रा पाबंदियों के कारण चीन से दिल्ली-चेंगदू मार्ग पर कई उड़ानों को रद्द किया गया है। इसलिए हम दिल्ली से चेंगदू के बीच अपनी उड़ानों को एक फरवरी, 2020 से 20 फरवरी, 2020 तक निलंबित कर रहे हैं। हम एक फरवरी, 2020 से बेंगलुरू-हांगकांग की उड़ान भी स्थगित कर रहे हैं।’’
Tags:
Related Posts
Post Comment
Latest News

वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे नेशनल पार्क ब्रिज पर खड्ढे की चपेट में आने के कारण दो बाइक सवार गिर गए पीछे...
Comment List