
बजट के धक्के से औंधे मुंह गिरा बाजार, निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूबे
मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया । मोदी सरकार के बजट से निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। निवेशकों के लाखों करोड़ रुपए डूब गए हैं। बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 987.96 अंक गिरकर 39,735.53 रुपए पर बंद हुआ। सरकार की घोषणाओं से बाजार को मायूस हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होने के बाद से ही सेंसेक्स 987.96 अंक की गिरावट के साथ 39735.53 अंक पर बंद हो गया है।
शनिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 279 पॉइंट की गिरावट के बाद संभला था। यह 182 अंक की बढ़त के साथ 40,905.78 तक पहुंचा। इसी तरह निफ्टी में भी 55 अंकों की बढ़त देखी गई। यह 12,017.35 के उच्च स्तर पर पहुंचा।
बताया जा रहा है कि बाजार से जुड़े लोगों की अपील पर शनिवार को ट्रेडिंग का फैसला किया गया। क्योंकि, बजट की घोषणाओं से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List