
मुंबई में 15 मंजिला इमारत में आग लगी, 18 लोगों को बचाया गया
On
मुंबई। दक्षिण मुंबई के पॉश मालाबार हिल इलाके में बुधवार शाम 15 मंजिला इमारत की पांचवी मंजिल में आग लग गई, जिसमें 18 लोगों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक दमकलकर्मी को दम घुटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग पर रात 11 बजे काबू पाया जा सका। अधिकारियों ने बताया कि आग शाम सात बजे प्रसिद्ध हैंगिंग गार्डन के निकट पालमा बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर लगी।
उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बड़ी मुश्किल से 18 लोगों को बचाया गया। इस दौरान राहुल कावते नामक दमकलकर्मी को दम घुटने के बाद सरकार द्वारा संचालित जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
Tags:
Related Posts
Post Comment
Latest News

बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पुलिस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई आदि...
Comment List