
राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान : चुनाव आयोग ने की घोषणा
चुनाव आयोग ने मंगलवार को राज्यसभा की रिक्त हो रही सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि अप्रैल में राज्यसभा की 55 सीटें रिक्त हो रही हैं।आयोग ने कहा कि राज्यसभा में 17 राज्यों की इन 55 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होंगे। 55 सीटों में सर्वाधिक 7 सीटें महाराष्ट्र से, छह तमिलनाडू, पांच-पांच सीटें पश्चिम बंगाल और बिहार से, चार-चार सीटें गुजरात और आंध्र प्रदेश से तथा तीन-तीन सीटें राजस्थान, ओडिशा और मध्यप्रदेश से शामिल हैं।
राज्यसभा से इस साल जिन प्रमुख नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, रामदास आठवले, दिल्ली भाजपा नेता विजय गोयल, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार शामिल हैं।
राज्यसभा में दलगत स्थिति
इस समय भाजपा के राज्यसभा में 83 और कांग्रेस के 45 सदस्य हैं। समीकरण के हिसाब से राज्यसभा में भाजपा की संख्या 83 के आसपास बनी रहेगी और सदन में बहुमत की उसकी आस फिलहाल पूरी नहीं हो पाएगी। जबकि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड और महाराष्ट्र की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस को राज्यसभा में अपनी कुछ सीटें बढ़ाने का मौका मिलेगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List