
महिला पुलिस कर्मियों के लिए गर्भाशय स्तन कैंसर जांच शिबिर
मुंबई. विश्व महिला दिवस के अवसर पर पुलिस और सीआरपीएफ की महिला कर्मियों के लिए फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकॉलॉजिकल सोसायटीज ऑफ इंडिया द्वारा गर्भाशय और स्तन कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया ।इस दौरान संस्था के अध्यक्ष डॉ. अल्पेश गांधी , उपाध्यक्ष डॉ. अनिता सिंह, डॉ. सरीता शामसुंदर, डॉ. नीरजा बाटला, डॉ. भाग्यलक्ष्मी नायक, डॉ. स्नेहा भुयार, डॉ. कल्याण बारमदे, डॉ. राजेंद्र नागरकट्टी आदि उपस्थित थे । फेडरेशन ने मुंबई सहित देश 350 शहरों में शिविर लगाकर लगभग एक लाख महिलाओं की स्क्रीनिंग की.मुंबई के सायन,जे. जे.,कामा ,वाडिया मॅटर्निटी,भाभा व उपनगर के अनेक अस्पताल में जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई ।संस्था के अध्यक्ष डॉ. अल्पेश गांधी ने कहा कि देश भर में स्क्रिनिंग शिविर लगाने के पीछे 2030 तक सर्वाइकल कैंसर ख़त्म करने का उद्देश्य है ।डॉ गांधी ने कहा कि मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है ।भारत में महिला मृत्यु के मामले में कैंसर प्रमुख रोग ह ।कैंसर से प्रति वर्ष 3 लाख 10 हजार महिलाओं की मौत होती है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List