
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 3076 हो गई है
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 3076 हो गई है. वहीं अब तक 77 लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश में कोरोना महामारी के अंधकार को मिटाने के लिए आज देश दीप जलाए जाएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाने के लिए दीप जलाए जाएंगे.
राज्यवार कोरोना संक्रमितों, मरने और ठीक होने वालों की संख्या-
प्रदेश संक्रमित केस कोरोना से मौत ठीक हुए मरीज
महाराष्ट्र 635 32 52
तमिलनाडु 485 3 8
दिल्ली 445 7 16
केरल 306 2 50
आंध्रप्रदेश 192 1 2
तेलंगाना 272 12 33
राजस्थान 204 4 25
उत्तर प्रदेश 234 2 21
कर्नाटक 144 4 11
मध्यप्रदेश 182 11 2
गुजरात 108 10 10
जम्मू-कश्मीर 92 2 3
प.बंगाल 53 6 3
हरियाणा 84 1 29
पंजाब 65 5 3
बिहार 32 1 3
चंडीगढ़ 18 0 3
असम 26 0 0
लद्दाख 14 0 3
अंडमान-निकोबार 10 0 0
उत्तराखंड 22 0 2
छत्तीसगढ़ 10 0 3
हिमाचल प्रदेश 6 2 1
गोवा 7 0 0
ओडिशा 21 0 2
पुडुचेरी 5 0 0
मणिपुर 2 0 0
झारखंड 2 0 0
मिजोरम 1 0 0
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
उक्त आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार है. स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 72 हो गई. इनमें से 213 मरीज ठीक भी हुए हैं, जबकि 75 मरीजों की मौत की खबर है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List