
नोएडा में 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3378 हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा कोरोना 77 के पार हो गया है. ऐसे में नोएडा प्रशासन ने की ओर से बड़ा फैसला आ गया है.
बता दें कि देश भर में 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के बीच नोएडा के लिए नया आदेश लागू किया गया है, जिसके तहत नोएडा में 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी.
नोएडा में धारा 144 की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. जिसके तहत जुलूस, धरना प्रदर्शन और अन्य आयोजन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
देश में कोरोना महामारी के अंधकार को मिटाने के लिए आज देश भर में लोग दीप जलाएंगे. इसका मकसद है एक जुटता दिखना. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि संक्रमण से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाएं.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List