
मुंबई में घर से निकलने पर मुंह पर कपड़ा या मास्क लगाना जरूरी, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
मुंबई में घर से निकलने पर मुंह पर कपड़ा या मास्क लगाना जरूरी होगा, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त ने दिया आदेश । महाराष्ट्र, संक्रमित 1078:यहां बुधवार को 60 और पॉजिटिव केस मिलने से मरीजों की संख्या 1078 हो गई। इनमें 44 मुंबई और 9 पुणे में सामने आए। पुणे में 44 साल के व्यक्ति की संक्रमण के चलते मौत हो गई। उसे डायबिटीज की शिकायत थी। नागपुर में तब्लीगी जमात से जुड़े 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वे एक मस्जिद में ठहरे थे, सभी को यहीं पर क्वारैंटाइन कर दिया गया है। दूसरी ओर, मुंबई के बांद्रा वेस्ट के एक अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घटिया क्वालिटी के पीपीई किट दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 773 नए संक्रमित मिले और 35 मरीजों की मौत हुई। अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा5 हजार 194 हो चुका है, इनमें से 402मरीज ठीक भी हुए हैं।जबकि 149की मौत हो चुकी है। वहीं, covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को देशभर में संक्रमण के 573 नए मामले सामने आए
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List