
महाराष्ट्र में राज्य मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने की सिफारिश राज्यपाल को भेजी
On
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद का सदस्य मनोनीत होना तय है। इस संबंध में राज्य मंत्रिमंडल ने आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सिफारिश भेजी। फिलहाल श्री ठाकरे विधानमंडल के सदस्य नहीं हैं।
श्री ठाकरे ने 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथी ली थी। संविधान के अनुसार सभी मंत्रियों को पद संभालने के छह महीने के अंदर राज्य विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य होना अनिवार्य है।
इससे पहले, श्री ठाकरे विधान परिषद का चुनाव लड़ने वाले थे। विधान परिषद के नौ सदस्यों का कार्यकाल 24 अप्रैल को खत्म हो रहा है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण चुनाव टाल दिए गए हैं।
Tags:
Related Posts
Post Comment
Latest News

बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पुलिस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई आदि...
Comment List