
भारत कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अपने मित्र देशों को हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार
भारत कोविड 19 महामारी के इस दौर में अपने मित्र देशों को हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने उनके देश को भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की आपूर्ति पर धन्यवाद दिया है। इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों को इस महामारी का मिलकर मुकाबला करना होगा। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि वे इस्राइल के लोगों की कुशलता और अच्छे स्वस्थ की प्रार्थना करते हैं।
प्रधानमंत्री ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोल्सोनारो को भी धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत और ब्राजील की साझेदारी और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि भारत इस महामारी के खिलाफ मानवता के साथ खड़ा है और हर प्रकार के योगदान के लिए तैयार है। इससे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति ने उनके देश को भारत की ओर से मलेरिया प्रतिरोधक दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन बनाने का कच्चा माल दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया था। इस दवा को कोविड 19 के उपचार में कारगर माना जाता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List