
मुंबई में प्रवासी मजदूरों को भड़काने वाला विनय दुबे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर जमा हो गए, जिन्हें बमुश्किल समझा-बुझाकर वापस भेजा गया। इन मजदूरों को उम्मीद जगी थी कि उनके लिए विशेष ट्रेन चलने वाली है। हालात बेकाबू होने के कगार पर पहुंच गए थे, जिसके बाद पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा था, और घंटे भर में ही इन मजदूरों को उनके ठिकानों पर वापस भेज दिया गया। मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में पुलिस ने विनय दुबे नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
#UPDATE Vinay Dubey has been formally arrested by Mumbai police now, under IPC sections 117, 153 A, 188, 269, 270, 505 (2) and Section 3 of The Epidemic Diseases Act. He will be produced before a local court later today. #Maharashtra https://t.co/t5gMIfCQvJ
— ANI (@ANI) April 15, 2020
विनय दुबे को नवी मुंबई पुलिस ने हिरासत में लेकर मुंबई पुलिस को सौंप दिया. लॉकडाउन के बीच विनय दुबे पर भीड़ को गुमराह करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक विनय दुबे ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था। उसने अपने फेसबुक पर शेयर किए गए पोस्ट में टीम के बांद्रा में होने की बात कही थी। इस मामले में पुलिस ने करीब एक हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 117, 153 ए, 188, 269, 270, 505(2) और एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List