
पालघर घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे से मांगी रिपोर्ट
मुंबई : पालघर में हुई दो साधुओं की हत्या के मामले में सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा की है. केंद्रीय गृहमंत्री ने इस मामले की सारी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देने का निर्देश भी दिया.
पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने इस मामले में कासा पुलिस स्टेशन के उन दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है जो घटना के समय मौके पर मौजूद थे. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है.
पालघर जिले की दहाणू तहसील में गडचिंचले गांव में गुरुवार की रात को दाभाड़ी-खानवेल मार्ग पर कांदिवली से तीन लोग कार से गुजरात में सूरत अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इन लोगों को महाराष्ट्र -गुजरात सीमा से लौटा दिया गया था. इसलिए इन लोगों ने ग्रामीण रास्ते से सूरत जाने का प्रयास किया और गडचिंचले गांव के पास फारेस्ट के सुरक्षारक्षक से रास्ता पूछने लगे.
इसी दौरान गांव वालों ने कार पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही कांसा पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. इसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने तीनों की जबरदस्त पिटाई की जिससे तीनों की मौत हो गई.
इस घटना में मारे गए दो साधू और उनका ड्राइवर है. पुलिस ने 110 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब तक 101 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सेशन कोर्ट ने इन सभी आरोपितों को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अन्य 9 आरोपित नाबालिग हैं, इसलिए सभी नाबालिगों को भिवंडी स्थित बाल सुधारगृह में रखा गया है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List