
मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने धारावी की जनता में विश्वास जगाने के लिए रूट मार्च किया
फैसल शेख
मुंबई : सोमवार शाम को मुंबई के धारावी में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह उनके साथ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मध्य क्षेत्र श्री वीरेश प्रभु और उप पुलिस आयुक्त जोन 5 नियाती ठाकर ने 90 फीट रोड, धारावी मेन रोड, 60 फीट रोड आदि सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर 3 किलोमीटर का रूट मार्च किया , जिसमें 450 पुलिस कर्मी QRT, RCP , SRPF और मुख्यालय कर्मी के सिपाही शामिल थे और धारावी पुलिस स्टेशन 50 कर्मी शामिल थे ।
परमबीर सिंह ने धारावी की जनता में विश्वास जगाने के लिए रूट मार्च किया गया संदेश देने केलिए पुलिस और प्रशासन उनके साथ है और लोगो को पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए भी कहा गया है । परमबीर सिंह ने सभी से लॉकडौन का पालन करने अपील की , परमबीर सिंह ने लोगो से कहा पुलिस और प्रशासन कोरोना के कारण उत्पन्न इस संकट से लड़ेंगे और दूर करेंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List