
मलाड मालवणी के जरूरतमंद घरों तक रोजाना इफ्तार और सेहर पहुंचाया जाएगा इफ्तार किट: हाजी हैदर आज़म
मुंबई। आजम फाउंडेशन के जानिब से इफ्तार और सेहरी के लिए हर दिन 30 टन फलों और दूध के एक पैकेट को मलाड मालोनी मुस्लिम इलाके में 15,000 घरों तक पहुंचाया जाएगा। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस साहब के हाथों से हुई श्री फड़नवीस ने रमजान शरीफ पर लोगों को बधाई दी और देश में शांति और व्यवस्था के लिए प्रार्थना की। आजम फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हाजी हैदर आजम ने कहा कि इस साल 15,000 लोगों को हर दिन इफ्तार किट दिए जाएंगे। जिसमें फल और दूध होंगे जिससे लोग अपने घरों पर रोजा इफ्तार कर सकेंगे जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना वायरस के कारण लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। लोगों के लिए घर से बाहर निकलना सामान खरीदना बहुत मुश्किल है। विशेष रूप से गरीब लोगों के पास आय का कोई स्रोत नहीं है। जरूरतमंद लोगों के लिए व्यवसाय बंद है। अगर फल और दूध की किट लोगों के घरों तक पहुंच जाती है, तो लोग खुश होंगे। शनिवार की शाम कामगार कल्याण केंद्र मालवणी पश्चिम गेट नंबर 6 इफ्तार किट बांटने की शुरुआत हुई इस तरह की व्यवस्था से, लोग खुश हैं कि कम से कम रोजा रखने वाले खुशी के साथ इबादत कर सकेंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List