
मुंबई पुलिस ने 55 साल से ज्यादा उम्र वाले जवानों को छुट्टी पर भेजा
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. राज्य में कई पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने 55 साल की उम्र से ज्यादा आयु वाले पुलिसकर्मियों को छुट्टी पर जाने का आदेश जारी किया है.
बता दें कि कोरोना से ज्यादा आयु के व्यक्तियों को ज्यादा खतरा है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने अपने विभाग के सीनियर कर्मियों को खतरे से निकालने के लिए छुट्टी लेने का आदेश दिया है.
मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि अभी तक के मामलों को देखते हुए ये सामने आया है कि तीन मृत पुलिस कर्मी और एक अन्य पुलिस कर्मी जिनका संक्रमण का इलाज चल रहा है, वे 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं. उन्होंने कहा कि इसीलिए विभाग ने अपने जवानों की रक्षा के लिए ये कदम उठाया है.
उन्होंने कहा कि विभाग के जितने भी जवान और अधिकारी 55 साल से ज्यादा है, और वे पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें छुट्टी पर जाने को कहा गया है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि प्रशासन ने ये फैसला अपने तीन पुलिसवाले साथियों को मौत के बाद किया है. राज्य में अबतक करीब 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के शिकार हुए हैं. इनमें से करीब 40 सिर्फ मुंबई से हैं.
महाराष्ट्र में अब तक, कोरोना वायरस से 20 अधिकारियों सहित कम से कम 107 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. उनमें से अधिकतर मुंबई के हैं. मुंबई पुलिस के 57 वर्षीय हेड कांस्टेबल की सोमवार को Covid-19 से मौत हो गई. इसके अलावा, 52 वर्षीय हेड कांस्टेबल की रविवार को बीमारी के कारण मौत हो गई, जबकि 57 वर्षीय कांस्टेबल ने शनिवार को दम तोड़ दिया.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8 हजार 590 मामले हैं. वहीं अबतक 369 लोगों की मौत हो चुकी हैं. हालांकि 1282 लोग ठीक भी हुए हैं.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List