
बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 168 भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एयर इंडिया का विमान श्रीनगर पहुंचा
बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 168 भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एयर इंडिया का विमान श्रीनगर पहुंचा। विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने इस कार्य में सहयोग के लिए एयर इंडिया, नागर विमानन मंत्रालय, आप्रवास ब्यूरो और जम्मू-कश्मीर सरकार को धन्यवाद दिया है। डॉक्टर जयशंकर ने ढाका में भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास और उनकी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की है।
वंदे भारत मिशन के तहत सउदी अरब से भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान रियाद के किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से केरल में कोजिकोड़ पहुंचा। रियाद में भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि इस उड़ान में चार बच्चों सहित कुल 152 यात्री सवार हैं। यात्रियों में मुख्यत: विवश कामगार, गर्भवती महिलाएं और तुरंत इलाज की जरूरत वाले लोग हैं। विमान मे सवार होने से पहले सभी यात्रियों की कोराना जांच की गई है।
सउदी अरब से भारतीय नागरिकों को पांच खेप में स्वदेश लाया जाएगा, जिसकी आज से शुरुआत हुई है। रियाद से अगली उड़ान 10 मई को दिल्ली के लिए होगी। तीसरी उड़ान 12 मई को दम्मम से कोच्चि के लिए होगी।
सप्ताह के अंत में जेद्दा से केरल के लिए दो अन्य विमान रवाना होंगे। आगामी सप्ताहों में भारत के अन्य शहरों के लिए भी उड़ानों की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में अधिसूचना जल्दी ही जारी की जाएगी।
सउदी अरब में भारत के राजदूत डॉक्टर ऑसफ सईद ने आकाशवाणी को बताया कि विपरीत परिस्थितियों में घिरे लोगों को स्वदेश भेजने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List