
पुणे स्थित एक केमिकल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई
On
पुणे : पुणे स्थित एक केमिकल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि धुएं के गुब्बार को कई किलोमीटर के दूर से देखा जा सकता है.
घटना पुणे के कुरकुंभ एमआईडीसी (MIDC) इलाके की है. यहां स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते-देखते आग इतनी भयावह हो गई कि फैक्ट्री से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया.
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि अभी तक ये भी साफ नहीं हो सका है कि घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर कोई मौजूद था या नहीं. वहीं आग कैसे लगी ये भी अभी साफ नहीं हो सका है. अभी फायर ब्रिगेड के जवान आग को बुझाने में लगे हैं.
Tags:
Related Posts
Post Comment
Latest News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगर शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ उनके विद्रोह के दौरान कुछ गड़बड़...
Comment List