करण जौहर और YRF के साथ काम करने के लिएने ठुकराई थीं उनकी फिल्में – अनुराग कश्यप

करण जौहर और YRF के साथ काम करने के लिएने ठुकराई थीं उनकी फिल्में – अनुराग कश्यप

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने विचार हमेशा बेबाकी से रखने के लिए जाने जारी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में फिल्मों को लेकर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पसंद और प्राथमिकताओं पर खुलकर बातें की। सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज़म (भाई-भतीजावाद), फेवरेटिज़म (पसंदीदा लोगों को मौका देना), इनसाइडर-आउटसाइडर जैसे मुद्दों पर शुरू हुई बहस के बीच अनुराग ने बताया कि कैसे वह भी अन्य कलाकारों की तरह बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने की चाहत रखते थे। अनुराग ने बताया कि सुशांत ने बड़े बैनर की फिल्मों के लिए उनकी फिल्म ठुकरा दी थी।

एनडीटीवी को दिए अपने इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि जब मुकेश छाबड़ा के ऑफिस में अनुराग पहली बार सुशांत से मिले थे तो वह उन्हें देखकर काफी प्रभावित हुए थे। उन्हें पता चला कि सुशांत बिहार से हैं तो वह भी उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मौका देना चाहते थे, लेकिन तब तक फिल्म की कास्टिंग का काम पूरा हो चुका था। इसलिए उन्होंने सुशांत को अभिषेक कपूर की फिल्म ‘काइ पो चे’ के लिए रेकमेंड कर दिया, जो कि सुशांत की बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई।

अनुराग ने कहा, ‘मुकेश छाबड़ा तब मेरे ऑफिस का काम देखा करते। सुशांत आया, मैंने कहा- यार, तू बिहार का लड़का है। मुझे पहले मिलता तो मैं तुझे फिल्म में काम दे देता।’ इसके बाद अनुराग ने उन्हें अभिषेक कपूर को रेकमेंड कर दिया जो उस वक्त ऐसा ही चेहरा तलाश रहे थे जो छोटे पर्दे से जुड़ा हो।

इसके बाद अनुराग ने उन्हें ‘हंसी तो फसी’ के लिए ऑफर किया, जिसमें परिणीति चोपड़ा लीड ऐक्ट्रेस थीं। लेकिन अनुराग ने कहा कि सुशांत उस वक्त यश चोपड़ा फिल्म्स के संपर्क में थे और तीन फिल्मों वाली डील कर चुके थे और इसलिए वह ‘हंसी तो फसी’ नहीं कर पाए। अनुराग ने यह भी बताया कि सुशांत ने उनकी फिल्म को छोड़कर करण जौहर की फिल्म ‘ड्राइव’ को करने का फैसला लिया।

अनुराग की फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ छोड़कर सुशांत के YRF की ‘शुद्ध देसी रोमांस’ को चुनने की बात पर अनुराग ने कहा, ‘YRF ने उन्हें बुलाया और कहा कि हम आपको एक डील देते हैं, आप हमारी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस करो।’

अनुराग ने बताया कि तब सुशांत, मुकेश के साथ मेरी ऑफिस में साथ बैठा करते और यहीं उन्होंने ‘हंसी तो फंसी’ को छोड़कर ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के लिए हां कर दिया। अनुराग ने कहा, ‘हंसी तो फंसी’ एक आउटसाइडर की फिल्म थी और सुशांत को YRF की फिल्म चाहिए थी। यह हर ऐक्टर के साथ है, इसलिए मुझे उससे कभी दिक्कत नहीं रही।’

इसके अलावा ‘एमएस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के दौरान भी अनुराग ने सुशांत को एक अन्य फिल्म का ऑफर दिया, लेकिन तब भी वैसी ही कुछ वजहों को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई। अनुराग ने कहा, ‘कुछ साल बाद 2016 में MS Dhoni: The Untold Story की रिलीज़ से पहले मुकेश ने सुशांत से जाकर कहा, ‘अनुराग ने एक स्क्रिप्ट लिखी है और वह एक ऐसे ऐक्टर की तलाश कर रहे हैं जो यूपी बेस्ड किरदार को निभा सके। धोनी रिलीज़ हुई और सफल भी रही, लेकिन उन्होंने कभी लौटकर फोन नहीं किया। मैं अपसेट नहीं था, आगे बढ़ा और फिर मैंने मुक्काबाज की।’

अनुराग ने कहा कि बतौर आउटसाइडर्स ऐक्टर्स हमेशा बड़े बैनर की फिल्मों की तरफ आकर्षित रहते हैं और सुशांत भी ऐसे थे। उन्होंने कहा, ‘वह काफी टैलंटेड थे और मैं जो फिल्म कर रहा था उसे छोड़कर ड्राइव फिल्म करने की वजह यही थी कि उन्हें धर्मा के साथ काम करना ज्यादा पसंद था।’ बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ आज शाम डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गई है।

बता दें कि सुशांत ने बीते 14 जून को अपने मुंबई स्थित खुदकुशी कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में आउटसाइडर्स के साथ किए जाने वाले बर्ताव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सुशांत की मौत की जांच हर एंगल से कर रही है, जिसमें प्रफेशनल एंगल भी शामिल है, जो उनकी खुदकुशी की वजह हो सकती है। उनकी मौत के साथ ही नेपोटिज्म के मुद्दे ने भी बॉलीवुड में बहस खड़ी कर दी है।

Tags:

Today's E Newspaper

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में 58 वर्षीय सेवानिवृत्त कांस्टेबल को 5 साल जेल की सजा ! नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में 58 वर्षीय सेवानिवृत्त कांस्टेबल को 5 साल जेल की सजा !
19 अक्टूबर, 2017 को, पीड़िता अपनी मां के साथ प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल गई थी, जब पड़ोसी अपने घर...
बॉम्बे हाई कोर्ट ने नवी मुंबई की अवैध इमारत 8 सप्ताह में ध्वस्त करने का दिया निर्देश
नवनीत राणा की उम्मीदवारी... सीट-बंटवारे के मतभेद से महायुति में कलह
परेल के जीडी अंबेडकर मार्ग पर स्कूल बस ने पिता और उसके 19 वर्षीय बेटे को कुचला... मौत !
महाराष्ट्र में प्रकाश आम्बेडकर एक अहम राजनीतिक फैक्टर... शिवसेना-कांग्रेस का बिगाड़ देगा गणित?
वसई विरार नगर निगम में 4 नए उपायुक्त की नियुक्त...  अतिरिक्त आयुक्त के रूप में संजय हेरवाडे की पुनः नियुक्ति
संजय निरुपम ने कांग्रेस नेतृत्व से किया आग्रह, उद्धव ठाकरे से नाता तोड़ें...

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media