
मुंबई में लगातार तेज़ बारिश की वजह से जलजमाव
On
मुंबई : देश मे सबसे ज़्यादा बजट वाली सपनो की मायानगरी मंबई जो के हर साल लाखों दावे करती है मगर हर साल बरसात इसकी पोल खोल देती है जैसा की आपको बता दे हर साल बारिश के मौसम में और हर सरकार को इस मौसम में परेशानियां का सामना करना पड़ता है । चाहे सरकार किसी की भी हो दावे हर कोई बड़ा बड़ा करता है मगर कोई अपने दावों पर अमल नही करता और बरसात में सारे दावे खोखले हो जाते है आप देख सकते है ये है कुर्ला नेहरू नगर पुलिस स्टेशन जहां हर साल क्या हर बारिश में पुलिस स्टेशन में पानी भर जाता है मगर इसपे प्रशासन की कभी नज़र नही जाती है हालांकि इस मुश्किल और हर दौर में काम करने वाले पुलिस कर्मी को अगर इन तकलीफों का सामना करना होता है तो फिर आम आदमी का क्या हाल होगा
Tags:
Related Posts
Post Comment
Latest News

केंद्र सरकार और भाजपा के 'हर घर तिरंगा' अभियान पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। हालांकि इससे पहले आप...
3.jpg)
Comment List