
जुहू के कारोबारी और समाजसेवी अब्दुल मुनाफ़ शेख का मर्डर
एम.आई.आलम
महानगर मुम्बई में आज सुबह सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में जुहू पर रहने वाले कारोबारी और समाजसेवी अब्दुल मुनाफ शेख का कत्ल कर दिया गया। अब्दुल मुनाफ शेख एक मश्हूर कारोबारी और समाजसेवी थे जुहू गुलमोहर क्रोस रोड 7 पर उनका बंगला था जहां वह अपने परिवार के साथ रहते थे। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल मुनाफ शेख रोज़ की तरह आज सुबह भी फजिर की नमाज़ अदा करने इरला मस्जिद गए थे। नमाज़ अदा कर बाहर निकलते हुए इर्ला गेट पर पहले से घात लगाए बदमाशो ने धारदार हथियारों से उनपर हमला कर दिया। बदमाशों ने मुनाफ के गर्दन और पेट पर तड़ातड़ वार किए जिससे लहूलुहान होकर मुनाफ वही गिर गए। घटना को अंजाम देकर बदमाश वहां से भाग निकले। स्थानीय निवासियों ने मुनाफ को वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित कूपर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही मुनाफ को मृत घोषित कर दिया।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार इस सनसनीखेज हत्या के बाद स्थानीय जुहू पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है हालांकि जुहू पुलिस ठाणे से इसकी पुष्टि नही हो सकी। घटना की विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List