
उपनगर पत्रकारों के लिए कोरोना कवच
मुंबई: कोरोना वायरस महामारीके दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी, जिनमें डॉक्टर, पुलिस और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल थे सड़कों पर काम करते देखे गए और इसका शिकार भी हुए इनमे पुलिस और अन्य अधिकारी और कर्मचारी कोरोना से पीड़ित हैं, उसी तरह अब पत्रकार कोरोना से पीड़ित हैं। हालांकि, पत्रकारों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है और यही कारण है कि चेंबूर के एक सामाजिक कार्यकर्ता और ज़ेब्रो फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष गडकरी ने उपनगर पत्रकार असोसिएशन के जरिये पत्रकारों के लिए सुरक्षा कवर बनाया है। जिसके चलते कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों पर जीवन बीमा दिया है। आज, भाजपा नेता और विधायक प्रसाद लाड के कार्यालय में 21 पत्रकारों को यह बीमा वितरित किया गया है। लाड ने कहा कि इसके बाद भी उपनगर में इस संगठन से जुड़े अन्य सदस्यों के साथ-साथ जिन पत्रकारों को यह बीमा चाहिए उन्हें भी उपनगर पत्रकार असोसिएशन के माध्यम से यह पालिसी दी जायेगी. सायन स्थित विधायक प्रसाद लाड के कार्यालय में आयोजित एक छोटे से समारोह में पत्रकारों को यह बीमा पॉलिसी की कॉपी वितरित की गई। विधायक प्रसाद लाड ने भविष्य में भी सभी पत्रकारों के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List