
माहिम: कोविद 19 से प्रभावित बूढ़े व्यक्ति की मुंबई पुलिस अधिकारी ने की मदद
मुंबई : माहिम के रहवासी मुहम्मद गुलाम मोवल उम्र 60 वर्ष ज़ैतून अप्पर्टमेंट बिल्डिंग के रहवासी उनकी तब्ययत खराब होने के कारण साँस लेने में दिखत का सामना करने पढ़ रहा था । उनके परिवार ने काफी कोशिश कि हॉस्पिटल में एडमिट कराने केलिए लेकिन विफलता हासिल हुई । शहर के निजी हॉस्पिटल फूल होने के कारण 2 सितंबर कि रात परिवार केलिए काफी मुश्किल का सामना करने पढ़ा । ऐसे वक्त माहिम पुलिस थाने के अधिकारी अनिल केकन से मदद मांगी गई
जब वह अपने परिवार के पास पुणे में थे ।
अनिल केकन ने तुरंत नज़दीकी हॉस्पिटल फैमिली केअर से संपर्क किया और वह उन्हें एडमिट किया गया उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया । सुबह वह मुंबई पहुँचे सीधा वह हॉस्पिटल देखने गए । सास लेने में दिखत के कारण उन्हें ICU जरूरत लगी फिर उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव अनेके बाद रहेजा हॉस्पिटल लेखर गए वह ICU फुल होने के कारण फिर उन्हें सोमैया हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया पुलिस अद्गीकरी अनिल केकन परिवार का सोमैया हॉस्पिटल में एडमिट हुए तक साथ दिया ।
12 दिन कोरोना से लड़ने के बाद जीत हासिल कि स्वस्त होकर घर जब वह लौटे उनका स्वागत पुलिस अधिकारी अनिल केकन ने गुलदस्ता देखर किया । मुहम्मद गुलाम मोवल और परिवार , दोस्त अज़ीम क़ाज़ी का कहना है सही वक्त में अगर मदद केलिए पुलिस अधिकारी अनिल केकन सामने नही आतेह परिस्थिति अलग होती उनका एहसान वह जिनदगी भर नही भूलेंगे ।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List