
उद्धव ठाकरे ने अर्थशास्त्री श्रीकांत दातार को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन नियुक्त किये जाने पर उन्हें बधाई दी
Uddhav Thackeray congratulated economist Shrikant Datar on being appointed Dean of Harvard Business School
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अर्थशास्त्री श्रीकांत दातार को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन नियुक्त किये जाने पर उन्हें बधाई दी है।
ठाकरे ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट के में कहा गया, “श्रीकांत दातार जी को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन नियुक्त किये जाने पर तहेदिल से बधाई। यह महाराष्ट्र के लोगों के लिए गर्व की बात है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
दातार ने बंबई विश्वविद्यालय और भारतीय प्रबंध संस्थान-अहमदाबाद से पढ़ाई की है। वह 112 साल पुराने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में ‘व्यापार प्रबंधन’ विषय के प्रोफेसर और वरिष्ठ सहायक डीन हैं। दातार, संस्थान के डीन के रूप में नितिन नोहरिया का स्थान लेंगे। नोहरिया भी भारतीय मूल के प्रोफेसर हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List