
राकांपा नेता एकनाथ खडसे की बहू ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया
राकांपा नेता एकनाथ खडसे की बहू एवं रावेर से भाजपा सांसद रक्षा खडसे ने सोमवार को किसानों के पक्ष में आयोजित पार्टी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया ।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे और उनकी बेटी रोहिणी 23 अक्टूबर को पार्टी छोड़ कर राकांपा में शामिल हो गये थे |
रक्षा खडसे ने कलेक्टर के कार्यालय के बाहर भाजपा के विरोध प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन के साथ हिस्सा लिया। पार्टी ने दावा किया कि केले के फसल की बीमा के लिए अनुचित मानदंड अपनाये गये हैं ।
विरोध प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि उनके ससुर ने ”व्यक्तिगत स्तर” पर पार्टी छोड़ने का निर्णय किया जबकि वह अब भी ”सांसद एवं भाजपा कार्यकर्ता हैं।”
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन किसी एक व्यक्ति के लिये नहीं था बल्कि केला उत्पादकों के लिये न्याय सुनिश्चित करने के लिये था ।
रक्षा ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों को राहत प्रदान करने के लिये फसल बीमा के प्रावधानों को निश्चित रूप से संशोधित करना चाहिये ।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List