
माहिम में बाइक चोरी के बढ़ते केस अबतक चोर पुलिस के नही चढ़े हत्थे !
मुंबई : मुंबई के माहिम इलाके में आए दिन बाइक चोरी के केस बढ़ रहे है । कुछ महीने से दुगनी रफतार से बाइक चोरी हो रही है शातिर चोरो को पुलिस पकड़ने में विफल है । नवंबर महीने एक बाइक शोरूम में चोरी हुई थी और माहिम के काफी इलाके में बाइक चोरी कि घटना हुई ।
जावेद अगवान नमक युवक कि बाइक उनके घर के पास से चोरी हुई 28 नवंबर को इसकी शिकायत माहिम पुलिस थाने में दी गई लेकिन ना बाइक का पातः चलाह ना बाइक चोर का । जावेद अगवान का कहना काफी बाइक चोरी हुई है उनकी जंकरीं में है उनके निवास क्षेत्र में लगबग 6 बाइक चोरी हुई और वो लोगो भी अभी अब तक बाइक का पातः नही चलाह ।
हमारे संवादाता ने क्षेत्र में मुहाइना किया पातः चलाह 8 से अधिक बाइक चोरी हुई है । संवादाता ने वरिष्ट पुलिस इंस्पेक्टर से जानकारी लेने चाइए उनसे संर्पक नही हो पाया काफी प्रयास के बाद भी । लॉकडौन में ऐसी लोग परेशान थे फिर लॉकडौन खुलने के बाद जब लोग धीरे धीरे काम धंदे पे लौटने लगे सब खुदकी बाइक खोने के दर उनके दिल मे है ।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List