
महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के सदस्य मुदस्सिर लांबे के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज
माहिम : एक महिला द्वारा अपने साथ किये गए बलात्कार की शिकायत पर माहिम पुलिस ने आज नए साल के पहले दिन आरोपी डॉ मुदस्सिर निसार लांबे के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर्ड की। आरोपी डाक्टर मुदस्सिर निसार लांबे अत्यंत प्रभावशाली व्यक्ति हैं। माहिम के एक ट्रस्ट के ट्रस्टी है, राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य है, महानगर मुम्बई के एक प्रतिष्ठित एमबीबीएस डॉक्टर है साथ ही उनकी मज़बूत राजनीतिक हैसियत भी है। शायद महिला की शिकायत पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में इसी लिए पूरे 25 दिन लग गए। इतना समय क्यों लगा यह तो माहिम पुलिस जाने लेकिन आखिरकार माहिम पुलिस को शिकायत दर्ज करने पर मजबूर होना पड़ा। हिंदी दैनिक *_रोकठोक लेखनी_* ने प्रभावशाली आरोपी के खिलाफ महिला की शिकायत को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और पुलिस की उदासीनता पर उंगली भी उठाई थी।
घटना के सम्बंध में महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई में एक महिला ने अपने साथ हुए बलात्कार की घटना की लिखित जानकारी विगत 7 दिसम्बर को स्थानीय पुलिस को दी थी घटना की सूचना देने के 13 दिन के बाद स्थानीय माहिम पुलिस ने विगत 20 दिसम्बर को महिला का विस्तृत बयान भी लिया था । बयान लेने के 12 दिनों के बाद आज आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई । हो सकता है कि पुलिस एक प्रभावशाली आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लेना चाहती हो, यदि ऐसा है तो पुलिस को पिछले 25 दिनों में अपनी जांच में महिला की शिकायत में दम लगा होगा तो ही यह शिकायत दर्ज की गई।
माहिम पुलिस ने डॉक्टर मुदस्सिर निसार लांबे के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376, 328 और 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। अब जब एफआईआर रजिस्टर्ड हो गयी है तो यह देखने वाली बात है कि डॉक्टर लांबे की गिरफ्तारी कब होती है। डाक्टर लंबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद माहिम दरगाह ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री सुहैल खण्डवानी की ओर से एक बयान आया है अपने बयान में सुहैल खण्डवानी ने कहा कि माहिम दरगाह ट्रस्ट मानवता का एक मंच है। ट्रस्टी डाक्टर लांबे के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के बारे में माहिम दरगाह ट्रस्ट न्यासी बोर्ड की सोमवार को एक बैठक होगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List