
पुलिस से बचने के किया था धर्म परिवर्तन नेहरू नगर पुलिस ने धरदबोचा
मुंबई पुलिस संयुक्त पुलिस आयुक्त (law And order ) विश्वास नागरे पाटिल ने ऑपरेशन ALL OUT के तहत काम कर रहे सभी पुलिस को ऑपरेशन all out के अनुसार काम करने और सभी पुराने आरोपी को धरदबोचा का काम शुरू किए जिसके चलते नेहरू नगर पुलिस ने ऑपरेशन आलआउट के अनुसार एक 10 साल से फरार आरोपी को 15 दिनों में धरदबोचा । आपको बता दे नेहरू नगर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा जिसपर 10 साल पहले लड़ाई झगड़ा करने का आरोप था इस आरोप से बचने और छुपने के लिए आरोपी ने आपने हुलिया के साथ साथ अपना धर्म भी बदल कर अपना नाम रियाज़ शेख रख लिया था ये सोच के वो पुलिस से बच जाएगा मगर कहते है ना अपने कर्म का फल हर हाल में मिलता है ये कहावत बड़ी सकीट बैठती है इस आरोपी पर इससे पहले आरोपी का नाम राज भीम राव रामपुरे था और वो कड़िया का काम करता था अपने परिवार के साथ भिवंडी में रहता था और इससे पुलिस ने कई जगहों पे तलाश करने के बाद उल्हासनगर से पकड़ा । ऑपेरशन को अंजाम दिया नेहरू नगर पाकिस सीनियर इंस्पेक्टर विलास शिंदे , पी एस ई दनयनेश्वर पाटिल , हवलदार राठौड़ , हवलदार सोनावणे , एंड गणेश युगले ने इस आपरेशन को कामयाब किया
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List