
फोंसेका परिवार व किटी जिम द्वारा बोरीवली मे दौ सौ के ऊपर लोगों को राशन किट व मेडिकल किट वितरण किया गया
मुंबई : फोंसेका परिवार वह कीटी जिम द्वारा बोरीवली पश्चिम के शिवाजी नगर, भीम नगर व गोराई-1 नंबर मे जरूरतमंद दो सौ के ऊपर परिवार को राशन किट व मेडिकल किट का वितरण खासदार गोपाल शेट्टी व आमदार सुनिल राणे के मार्गदर्शन से किया गया। जीसके आयोजक हेलन फोंसेका है इस मौके पर सासंद गोपाल शेट्टी जी, भारतीय जनता पार्टी उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष गणेश खनकर व नगरसेविका अंजली खेडकर मौजूद रहे इस कार्य मे सहयोगी इन्नर वील कल्ब बोरीवली की अध्यक्षा बेला देसाई व इन्नर वील क्लब मुबंई फिल्म सिटी अध्यक्षा फ्रान्सेस वैद्य है, दीपिका काक और दिनेश मूदीराज इसी क्रमश: मे जीवनधारा संघ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय,उत्तर मध्य मुंबई महिला अध्यक्षा आशा राजपूत व मुंबई युवा सचिव आरिफ अली जी भी उपस्थित रहे और इसी प्रकार समाज सेवक क्रिस्टोफर फोंसेका,समा जोशी,अमित व्यास,आरिफ शेख,शेखर शिंदे,माजी नगरसेवक शिवानंद शेट्टी,मुना पाल,खुजा मियां वोहरा और तस्नीम वोहरा, निकिता फोंसेका,निकीता मालकर,कल्याणी मालकर,शीना ताबोडा, लक्ष्मण मालकर,कुणाल फोंसेका,सुनिल मेहरा व आशिष फोंसेका सभी ने अपना योगदान दिया जीसके हेलन फोंसेका ने सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List