
भारतीय रिजर्व बैंक ने 14 बैंकों पर 14.5 करोड़ रुपए का लगाया जुर्माना
Rokthok Lekhani
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने विभिन्न नियामकीय नियमों के उल्लंघन के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक और 10 अन्य बैंकों पर जुर्माना लगाया है। इनमें गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को ऋण से संबंधित मुद्दा भी शामिल है। कुल 14 बैंकों पर 14.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
सबसे अधिक दो करोड़ रुपये का जुर्माना बैंक ऑफ बड़ौदा पर लगाया गया है। रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बंधन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्रेडिट सुइस एजी, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, कर्नाटक बैंक, करुड़ वैश्य बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, साउथ इंडियन बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसबीआई पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List