
मुंबई : एंटीलिया मामले में किसी आरोपी को जमानत नहीं
On
Rokthok Lekhani
मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटिलिया बंगले के पास जिलेटिन भरी गाड़ी रखने के आरोप में गिरफ्तार 6 आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 2 अगस्त तक विशेष अदालत ने बढ़ा दिया है।
मामले की गहन छानबीन नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) कर रही है। जानकारी के अनुसार एंटीलिया बंगले के पास जिलेटिन भरी कार रखने व व्यापारी मनसुख हिरेन हत्या मामले में एनआईए ने पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे, रियाज काजी, विनायक शिंदे, सुनील माने, नरेश गोर, सतीश मोठेकरी को गिरफ्तार किया था।
इस समय यह सभी आरोपी नवी मुंबई स्थित तलोजा जेल में न्यायिक हिरासत में रखे गए हैं। इन सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत मंगलवार को खत्म हो रही थी, इसलिए एनआईए ने इन सभी को विशेष अदालत में पेश किया था।
Tags:
Related Posts
Post Comment
Latest News

वसई-विरार और नालासोपारा में देर रात से जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण लोग अपने घरों में...
Comment List