
25 फीसदी कम होगा 1 से लेकर 12वीं तक का सिलेबस- स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़
Rokthok Lekhani
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए स्कूल पाठ्यक्रम में कटौती का निर्णय लिया है। सूबे की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ का कहना है कि पिछले साल की तरह इस साल भी स्कूल पाठ्यक्रम में कटौती की जाएगी। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हितधारकों के साथ चर्चा और कोविड के कारण मौजूदा स्वास्थ्य आपातकाल पर विचार के बाद राज्य सरकार ने पहली से लेकर 12वीं तक के पाठ्यक्रम को संशोधित करने और इसे 25 प्रतिशत तक कम करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में 25 फीसदी कटौती का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने कक्षाओं के लिए कम समय को देखते हुए स्कूल पाठ्यक्रम को कम करने और छात्रों के कम तनावपूर्ण माहौल में सीखने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सिलेबस में कटौती का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) महाराष्ट्र जल्द ही 2021-22 शैक्षणिक वर्ष के लिए कटौती किए गए पाठ्यक्रम की जानकारी देगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही कटौती किए गए पाठों की जानकारी दी जाएगी। आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं कक्षा के 16 लाख से अधिक छात्रों के परिणाम घोषित किए हैं। इस साल कोरोना वायरस की वजह से दसवीं कक्षा की परीक्षाएं नहीं कराई गई थी। छात्रों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के जरिए तैयार किया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List