
पोर्नोग्राफी केस में दर्ज कराएं बयान, बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को अब मुंबई पुलिस ने किया तलब
Rokthok Lekhani
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस ने अब एक और एक्ट्रेस शर्लिन चौपड़ा को तलब किया है. इससे दो दिन पहले मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को तलब किया था, जिन्होंने अपने बाहर होने का हवाला दिया था और पेश नहीं हुईं थीं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की संपत्ति प्रकोष्ठ ने बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को तलब किया है और उनसे कल (मंगलवार को ) सुबह 11 बजे उनके सामने पेश होने के लिए कहा है ताकि पोर्नोग्राफी मामले में अपना बयान दर्ज करा सकें. यह बात आज सोमवार को मुंबई पुलिस ने कही है.
बता दें कि इससे पहले अश्लील फिल्मों से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ और दो अन्य लोगों को तलब किया था लेकिन वे रविवार को पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. बता दें कि मुंबई पुलिस ने हाल में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों के कथित निर्माण और कुछ ऐप के जरिये उनके प्रदर्शन के मामले के संबंध में गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद, वशिष्ठ ने एक वीडियो में कहा था कि ‘उत्तेजक सामग्री’ और अश्लीलता में अंतर है. वशिष्ठ, कुंद्रा के ऐप के लिए बनी तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
गहना वशिष्ठ और दो अन्य को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के संपत्ति प्रकोष्ठ द्वारा हाल में तलब किया गया था, लेकिन वे यहां रविवार को पुलिस कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए.
इससे पहले मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा मामले की जांच अपने हाथ में लेने से पहले, अश्लील फिल्मों के गिरोह के बारे में महाराष्ट्र के साइबर विभाग में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने कहा कि मलवानी पुलिस ने दो महिलाओं की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके अलावा एक अन्य महिला ने मुंबई से 120 किलोमीटर दूर लोनावला पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. मलवानी पुलिस थाने में फरवरी 2021 में कुछ पीड़ितों की शिकायत दर्ज होने के बाद मुंबई अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू की थी.
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि साइबर जगत में ऐसे कई ऐप हैं, जिन पर अश्लील सामग्री परोसी जाती है. उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने निर्माता रोमा खान, उसके पति, अभिनेत्री गहना वशिष्ठ, निर्देशक तनवीर हाशमी और उमेश कामत को गिरफ्तार किया था. बाद में वशिष्ठ को जमानत मिल गई थी। पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List