
मुंबई लोकल में सफर की अनुमति इन यात्रियों को अब मिल सकती है
Rokthok Lekhani
मुंबई : मुंबई लोकल ट्रेनों के यात्रियों की संख्या बड़ी है, महानगरी में लोकल ट्रेनों के बिना नदी जल मछली के समान है. मुंबई लोकल के बिना मुंबई के लोगों, व्यापारियों के सारे काम ठप पड़ जाते हैं. कोरोना काल की शुरुआत से लेकर अब तक लाखों लोग मुंबई लोकल के सफर से दूर रहे हैं, लेकिन अब उनका सब्र जवाब देने लगा है. लोगों का ये कहना है कि मुंबई में सरकार संक्रमण रोकने के नाम पर यात्रियों को लोकल से दूर रख रही है.
लोगों का कहना है कि मुंबई लोकल के अलावा चाहे बसें हों या मार्केट, सभी जगह बेतहाशा भीड़ नजर आ रही है. बहरहाल, यात्री संगठन हों या राजनीतिक दल सभी ओर से उठ रही मांग के बाद इस सप्ताह कोरोना के दोनों टीका ले चुके यात्रियों को यात्रा की अनुमति देने पर फैसला हो सकता है.
करीब एक माह पहले कुछ व्यापारी संगठनों ने दो डोज ले चुके लोगों को लोकल में अनुमति दिए जाने की मांग की थी. व्यापारियों का कहना था कि दुकानें खुलने के बावजूद हमारी परेशानी बनी हुई है, क्योंकि मालिक या स्टाफ दुकान पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से आ रहा है, जिसमें घंटों का समय चला जाता है.
व्यापारियों के साथ ही कुछ नेताओं ने भी दो डोज ले चुके यात्रियों को अनुमति देने की बात दोहराई है. इतना ही नहीं कई यात्री संगठनों ने तो सोशल मीडिया पर इसको लेकर कैंपेन भी चलाया है. उप मुख्यमंत्री अजीत दादा पवार ने इस सप्ताह यात्रियों की अनुमति के संबंध में निर्णय लेने के संकेत दिए हैं. ऐसे में ये लगता है कि इस सप्ताह वैक्सीन की दो डोज ले चुके यात्रियों को मुंबई लोकल में यात्रा के लिए अनुमति दे दी जाएगी.
बता दें कि लाखों लोग रोजाना लोकल ट्रेनों से आवाजाही करते हैं, जिसकी वजह से मुंबई लोकल को लाइफलाइन भी कहते हैं. वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोगों को यात्रा की अनुमति देने के बाद वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी.
रेलवे अधिकारियों की मानें तो उन्होंने राज्य सरकार से हुई हर मीटिंग में दो डोज वालों को अनुमति देने की बात रखी है.
सूत्रों की मानें तो यात्रियों की कमी से रेलवे को ही नुकसान हो रहा है और यात्री किराए से कमाई में गिरावट के साथ ही कई विज्ञापनदाता इत्यादि भी फिलहाल पैसे खर्च नहीं कर रहे हैं. रेलवे की मानें तो वह ज्यादा यात्री ढोने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, इसलिए उसने लोकल सेवाओं की संख्या में भी कोई बड़ी कटौती नहीं की है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List