
मनपा के बुलडोजर से माफियाओं में दहशत, मालाड में अवैध निर्माण ध्वस्त
Rokthok Lekhani
मुंबई : सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले माफियाओं पर मनपा ने कार्रवाई शुरु कर दी है। मालाड इलाके में पिछले कुछ महीनों से बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत आ रही थी, जिसके चलते सहायक आयुक्त का तबादला कर दिया गया था।
अब नये सहायक नगर आयुक्त मुकुंद दगडखैरे के आने के बाद से, अनधिकृत निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। मालाड पी उत्तर विभाग में हो रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई की उपेक्षा की जा रही थी। सहायक आयुक्त के निर्देश पर मालाड पी उत्तर विभाग के उप अभियंता दीपक शर्मा ने क्षेत्र में अवैध निर्माणों की लिस्ट तैयार करने के बाद अब उस पर कार्रवाई शुरु की है।
एक सप्ताह में 36 अवैध निर्माणों को तोड़ा गया है। कार्रवाई शुरु होते ही राजनीतिक दबाव भी आने लगे लेकिन किसी भी दबाव में आए बिना घरों पर बुलडोजर चलाए गए। किसी भी अधिकारी ने मलाड मार्वे, पटेल वाडी, अक्सा, धरोली गांव और मालवणी गांव में कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाई थी, लेकिन शर्मा ने बिना किसी हिचकिचाहट के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List