
एएनसी की मुंबई में कार्रवाई, 2.25 करोड़ का ड्रग्स किया जब्त
Rokthok Lekhani
मुंबई : मादक पदार्थ विरोधी शाखा (एएनसी) ने पूरे मुंबई में बंपर कार्रवाई करते हुए लगभग 2.25 करोड़ का ड्रग्स जब्त किया है। मुंबई की चार यूनिटों ने अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया है। मादक पदार्थ विरोधी शाखा की बांद्रा इकाई ने एक आरोपी के पास से 510 ग्राम एमडी ड्रग बरामद किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ दो लाख है।
बांद्रा इकाई के अधिकारी को जानकारी मिली थी, कि एक व्यक्ति इलाके में ड्रग्स की सप्लाई बड़े पैमाने पर कर रहा है। जिसके बाद बांद्रा में जाल बिछाया और आरोपी को दबोच लिया। इसी तरह आजाद मैदान इकाई ने अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 132 ग्राम कोकीन बरामद की गई है। जिसकी कीमत 39 लाख 60 हजार रुपये है।
अधिकारी डोंगरी इलाके में रात के वक्त गस्ती कर रहे थे तभी उन्हें एक अफ्रीकी नागरिक संदेहास्पद तरीके से जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की टीम जैसे ही उसके करीब गई, वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। घाटकोपर इकाई ने भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 545 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है, जिसकी कीमत 81 लाख 75 हजार रुपए है।
घाटकोपर इकाई को जानकारी मिली थी कि मस्जिद बंदर स्थित चिनाय मेंशन बिल्डिंग के पास एक व्यक्ति बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 15 ग्राम एमडी बरामद हुआ। उसके साथी को भी पुलिस ने पकड़ कर जब तलाशी ली तब उसके पास से 30 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List