
मुंबई में नाबालिग टिकटॉक स्टार के यौन शोषण का मामला
Rokthok Lekhani
मुंबई : नाबालिग टिकटॉक स्टार के यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ ‘पोक्सो’ एक्ट के साथ ही भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के लोकप्रिय प्लेटफॉर्म टिकटॉक से जुड़ा यौन शोषण का मामला सामने आया है। तीन लोगों ने मिलकर एक नाबालिग टिकटॉक स्टार को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर इस नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया करते थे। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अपने दो साथियों के साथ मिलकर यह कुकर्म कर रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी।
वह मुलाकात दोस्ती में बदल गई। बाद में मामला यौन शोषण तक पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बाद में उक्त लड़की के अतरंग पलों के कई वीडियो बिना उसकी जानकारी के बना लिए थे। वही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह लड़की का यौन शोषण करते थे।
लड़की ने कई बार इन तीनों आरोपियों से रिश्ता खत्म करने की कोशिश की पर ये लोग उसका पीछा ही नहीं छोड़ रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले हफ्ते उक्त टिकटॉक स्टार ने लड़की से कहा कि मैंने जितना गिफ्ट तुमको दिया है, सब लौटा दो तो मैं तुम्हारा पीछा छोड़ दूंगा। लड़की पीछा छूटने की बात पर यकीन कर उक्त टिकटॉक स्टार के बुलावे पर उसके घर चली गई। वहां उसने और उसके दोस्तों ने फिर लड़की का यौन शोषण किया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
जेजे पुलिस स्टेशन ने लड़की के बयान के आधार पर ३ लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा ३७६, ३२३, ३२४, ५०४ और ५०६ तथा पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List