
मुंबई आनेवाली लड़कियों को फिल्मों का झांसा दे पोर्न में करवाते थे काम, दो निर्माताओं की पुलिस कर रही तलाश
Rokthok Lekhani
मुंबई : राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी मामले में दर्ज हुई दूसरी एफआईआर में ये कहानी सामने आई है कि एडल्ट फिल्म बनानेवाले निर्माता नए एक्टर्स को बड़े बैनर की फिल्मों में काम का लालच देते थे और कहते थे कि इसके लिए पहले एडल्ट फिल्मों में काम करो। इसके लिए कुंद्रा की कंपनी में काम करनेवाले चार निर्माताओं में से दो को छोटे शहरों या कस्बों से फिल्मों में काम करने का सपना लेकर मुंबई आनेवाली लड़कियों को बहकाकर एल्डट वीडियो में काम करने के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन निर्माताओं का काम लड़कियों को बॉलीवुड में बड़े बैनर के साथ काम का लालच देकर झांसे में लेना था, उसके बाद उनसे जबरन एडल्ट वीडियो में काम करवाया जाता था। ये निर्माता पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। इन सभी निर्माताओं के मोबाइल फोन फिलहाल बंद आ रहे हैं। पुलिस को इनकी तलाश है। लेकिन वो अपने घरों से भी फरार हैं। इनमें से एक निर्माता ने अपनी गिरफ्तारी रोकने के लिए मुंबई के दिंडोशी सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। कोर्ट इस याचिका पर आज ६ अगस्त को सुनवाई करेगी। हालांकि, दूसरी एफआईआर में भले ही राज कुंद्रा का नाम न हो लेकिन उनके स्वामित्व वाली कंपनी हॉटशॉट्स का नाम है। इसी वजह से क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा से पूछताछ कर सकती है।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो एडल्ट वीडियो केस में दूसरा मामला दर्ज करानेवाली एक्ट्रेस के साथ भी इन दोनों निर्माताओं ने अपने झांसे में लाने के लिए यही तरीका अपनाया था। बताया गया कि उन्होंने २०२० में अभिनेत्री से संपर्क साधा और उसको बड़े बैनर की फिल्म में काम दिलाने का झांसा दिया। सूत्रों के अनुसार निर्माताओं ने इस दौरान चार शॉर्ट वीडियोज में काम करने के लिए अभिनेत्री को एक लाख रुपए देने का लालच दिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List