
शादी से इनकार करने पर, प्रेमी फेसबुक पर लाइव आया और लगा ली फांसी
Rokthok Lekhani
मुंबई : शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने फांसी लगा कर जान दे दी. अत्यधिक दुख की बात यह है कि प्रेमी ने फेसबुक लाइव करते हुए जान दी. मुंबई से सटे ठाणे की यह घटना है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक कल्याण का निवासी तरुण स्थानीय अस्पताल में वॉर्ड ब्वॉय के तौर पर काम करता था. इस युवक की उम्र 27 साल थी. तरुण की प्रेमिका ने उसेसे शादी करने से इनकार कर दिया था. इस इनकार से वह इतना टूट गया कि उसने अपनी जान दे दी. फेसबुक लाइव में तरुण ने यह बताया है कि उसका अपनी प्रेमिका से तीन सालों से संबंध था. उसने मरने से पहले यह भी बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की समय-समय पर पैसों से मदद की थी.
पुलिस ने पीटीआई से बात करते हुए यह जानकारी दी है कि उन दोनों में अक्सर लड़ाई-झगड़े हुआ करते थे. ऐसी ही एक बहस में तरुण की प्रेमिका ने उसे ‘जाओ मर जाओ’ कह दिया. तरुण ने प्रेमिका के इस ताने को सीरियसली ले लिया और आत्महत्या करने का निर्णय लिया. पुलिस ने फिलहाल दुर्घटना वश हुई मौत के तौर पर इस केस को दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List